प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को देवास के खातेगांव में पहुंचे और विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।सीएम ने हंडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने योजना का नाम बदलने की बात कही। साथ ही हरण गांव को तहसील बनाने की घोषणा की। सभा को संबोधन के दौरान सीएम ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

CM शिवराज ने कुशवाहा समाज को दी बड़ी सौगात: सागर में मंदिर के लिए 10 करोड़, ज्योतिबा फुले की जयंती पर अवकाश, भोपाल में छात्रावास, उज्जैन में धर्मशाला का काम होगा पूरा

सीएम रोड़ शो कर सभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान खातेगांव में 1294.27 करोड़ की हंडिया माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। इसके बाद सीएम ने आमसभा को संबोधित किया।

MP Mission 2023: एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री, 4 अगस्त को महाकौशल आएंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

कांग्रेस पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करने के दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा, कांग्रेस ने दिया क्या, किसानों के लिए क्या किया? नर्मदा का पानी एक-एक घर में आज पहुंच रहा है। आज सिद्धनाथ परियोजना (हंडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना) की शुरूआत हुई है। इससे 72 गांव के लगभग एक लाख एकड़ में सिंचाई होगी।

सीएम ने कहा, हमने बेटे-बेटी का अंतर खत्म किया। बेटियों के लिए जीने से लेकर शादी करने के पैसों का इंतजाम मामा करवाएगा। 50 प्रतिशत सीटों पर बहने चुनाव लड़ेंगी। बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू किया। आगे सीएम ने कहा, मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी के फंदे पर लटकाउंगा।

MP में पटवारी भर्ती परीक्षा विवाद: सरकार की ओर से जारी की गई तथ्यपूर्ण जानकारी, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस के हर झूठ पर सच का तमाचा

हरणगांव को तहसील बनाने की घोषणा

वहीं सीएम शिवराज ने हरणगांव को तहसील बनाने की घोषणा की। साथ ही बीजेपी को जिताने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मंत्री कमल पटेल, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद भार्गव, विधायक आशीष शर्मा, विधायक मनोज चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भी मौजद रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus