प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। सूदखोरों से परेशान होकर एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी। किसान ने सूदखोर से ब्याज में लोन लिया गया। लोन के साथ ब्याज चुकाने के बाद में भी सूदखोर और ब्याज देने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, जिससे तंग आकर उसके मौत को गले लगा लिया।
देवास के पीपलरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत देव धर्मराजपुरा में सूदखोरों से तंग आकर मोतीलाल गुर्जर नामक किसान ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से नाराज परिजन व ग्रामीण मृतक का शव लेकर देवास एसपी कार्यालय पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्श किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए व शव लेकर गांव लौटे।
दुकानदार पर खौलता हुआ तेल डाला: बदमाशों ने जमकर खाए पकौड़े, पैसे मांगने पर उड़ेला गर्म तेल
दरअसल, शनिवार दोपहर को अचानक ग्राम देव धर्मराजपुरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में एक शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। नाराज ग्रमीणों ने डीएसपी किरण शर्मा से चर्चा कर बताया कि गांव के मोतीलाल गुर्जर ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने चांदगढ़ व सेडू निवासी 4 लोगों पर ब्याज के लिए धमकाने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया।
मृतक के बड़े भाई बद्रीलाल ने बताया कि मोतीलाल ने 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे व तीन महीने में 65 हजार रुपए ब्याज सहित लोटा भी दिए। बावजूद उसके सूदखोर उसे घर आकर धमकाते थे और 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। डर और धमकी से परेशान होकर मोतीलाल ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।
मामले में डीएसपी शर्मा का कहना है कि पीपलरावां थाना टीआई को एफआईआर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक