कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पकौड़े के पैसे मांगना ठेले वाले को महंगा पड़ गया। स्कूटी सवार 2 बदमाशों ने उस पर खौलता हुआ तेज डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह जल गया। दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सड़क हादसे में रिटायर्ड SDOP की मौत: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, इलाज के दौरान तोड़ा दम, इधर हेलमेट ने बचाई शिक्षकों की जान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक सवार युवकों ने एक ठेले पर जमकर भजिए खाए, लेकिन दुकानदार ने रुपए मांगे तो युवकों ने ठेलेवाले पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

लोकायुक्त की कार्रवाईः बिजली कंपनी का AE तीन हजार रिश्वत लेते ऑफिस से गिरफ्तार, इस बात के लिए मांगी थी घूस

दरअसल, ग्वालियर के गोल पहाडिया इलाके में रहने वाले राजेश शिवहरे आनंद नगर शराब की दुकान के पास भजिया का ठेला लगाता है। राजेश के साथ उनका रिश्तेदार दीपक शिवहरे भी दुकान पर काम करता है। बीती रात एक्टिवा पर सवार दो युवक ठेले पर आए और उन्होंने साठ रुपए की भजियां देने का ऑर्डर किया। दीपक ने उनको भजिया गर्म कर दी। लेकिन भजिया खाकर एक्टिवा सवार जाने लगे तो दीपक ने उनके पास पहुंचकर रुपए मांगे। जिस पर दोनों युवकों ने कहा कि वह किसी को पैसे नहीं देते हैं। जब दीपक ने उन पर पैसे देने का दबाव बनाया तो युवकों ने दीपक से मारपीर शुरू कर दी। इश दौरान जब राजेश उसे बचाने आया तो दोनों युवकों ने खौलते हुए तेल दीपक पर उडेल दिया। जिससे दीपक घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। दीपक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इसी बीच मौका पाकर दोनों बदमाश फरार हो गए।

अवैध पटाखा पकड़ने आधी रात ग्राहक बन पहुंची पुलिस: आधा बोरा बारूद और अवैध देसी पटाखे जब्त, दो गिरफ्तार

घटना की खबर मिलते ही बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपक को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया। फिलहाल दीपक की हालत नाजुक बनी हुई है। दीपक के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus