प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे (Road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को देवास (Dewas) जिले के सोनकच्छ के पास जबलपुर से इंदौर जा रही बस बेकाबू होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जबकि सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र बस की चपेट में आ गए। बस के नीचे दबने से पिता की मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा यात्रियों को भी चोट आई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।

देवास के सोनकच्छ के पास जबलपुर से इंदौर जा रही बस भोपाल-इंदौर मार्ग पर पुष्पगिरि, सोनकच्छ के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में बैठे कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। वहीं सड़क किनारे खड़े सांवेर निवासी राधेश्याम शर्मा और बेटा अर्पण शर्मा पर बस पलट गई। जो बीसाखेड़ी फाटे पर खड़े थे। सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

गृहमंत्री के गृह नगर में पुलिस की पिटाई: अपराधियों को टोकना दो पुलिस वालों को पड़ा महंगा, लाठी-डंडों से बेदम पीटा, देखें VIDEO

पुष्पगिरी से अपने घर जा रहे पिता-पुत्र बस की चपेट में आने के बाद करीब एक से डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। क्रेन की मदद से दोनों को निकाला गया। उसके बाद इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम शर्मा को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उनके दोनों पैर चकनाचुर हो गए थे। अर्पण का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

प्रेमी युगल ने खाया जहर: प्रेमिका की मौत, प्रेमी अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग  

इधर, बस में सवार खरगोन निवासी बद्रीलाल नामक युवक को भी चोट लगी है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है। बस हंस ट्रेवल्स की है। घटना के बाद से बस का ड्राइवर फरार है। बस पलटने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

MP में आवारा पशुओं पर नियंत्रण के निर्देश जारी: सभी नगरीय निकायों में बनेगी मॉनिटरिंग कमेटी, हर महीने 10 तारीख काम की देनी होगी जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus