प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas District) में पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोनकच्छ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी की 9 बाइक बरामद की है।

अधिकारियों को नेता प्रतिपक्ष की धमकी! बोले- BJP की गुलामी करने वाले अफसर इंतजार करें, 6 महीने बाद सिखाएंगे, कैसे की जाती है नौकरी

एसएसपी मनजीत सिंह चावल ने बताया कि सोनकच्छ पुलिस गुरुवार को वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ने अपना नाम विनोद कंजर और गगन बताया। जब पुलिस ने दोनों सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उनकी बाइक चोरी की है और वह बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं।

30 हजार घूस लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार: इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

एसएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इनका एक और साथी राजेश है, जिसके साथ मिलकर तीनों वाहन चोरी करते हैं। इसके बाद पुलिस ने राजेश को भी गिरफ्तार किया और इनकी निशानदेही पर 9 बाइक बरामद की गई है। एसएसएपी ने बताया कि यह गिरोह देवास समेत आसपास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

रेपिस्ट को फांसी की सजा: 4 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद की थी हत्या की कोशिश, साढ़े 5 महीने में फैसला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus