प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास/ रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के देवास जिले के इंदौर रोड पर स्थित ब्रिज पर बाइक पर सवार पुलिस कर्मियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर दतिया जिले में एक महिला ने अपनी ढेड साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी। जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई।

देवास जिले में शनिवार को औद्योगिक थाने के दो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान इंदौर रोड़ ब्रिज पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक बदले मौसम में आंधी तूफान बारिश हुई, इस बीच बाइक सवार पुलिसकर्मियों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। जबकि होमगार्ड सैनिक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है। गंभीर रुप से घायल होमगार्ड सैनिक फिलहाल अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

नन ट्रेनिंग सेंटर से नाबालिग लड़की गायब: परिजनों की शिकायत पर जांच करने पहुंची बाल आयोग की टीम 

घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी, सीएसपी, ट्रैफिक टीआई सहित पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। किस वाहन से हादसा हुआ है, सीसीटीवी चेक कर हुई घटना की जांच की जाएगी। बताया गया कि दोनों पुलिसकर्मी किसी काम से जा रहे थे, तभी थाने से कुछ दूर स्थित ब्रिज वे हादसे के शिकार हो गए।

मां ने ढेड साल की बच्ची को लेकर की आत्महत्या

दतिया जिले के बसई थाना के मुडरा ग्राम में आज एक महिला ने अपनी ढेड वर्षीय बेटी के संग कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची बसई थाना पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर परिजनों से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर महिला ने किस वजह से जान दे दी।

कलयुगी पिता की हैवानियत: 6 साल की मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus