प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के निवासी प्रांशुक कांठेड़ ने अमेरिका में जॉब छोड़कर आज जैन संत की दीक्षा ली है। प्रांशुक कांठेड़ USA में डाटा साइंटिस्ट थे। प्रांशुक 1.25 करोड़ का पैकेज और सांसारिक जीवन त्याग कर संयम पथ पर अग्रसर हुए। प्रांशुक के साथ उनके मामा के बेटे MBA पास थांदला के रहने वाले प्रियांश लोढ़ा और रतलाम के पवन कासवा दीक्षित भी संयम पथ पर चलेंगे।

दरअसल, आज हाटपिपलिया मंडी प्रांगण में तीनों दीक्षार्थियों प्रांशुक कांठेड़, प्रियांश लोढ़ा, पवन कासवा ने सांसारिक मोह त्याग कर उमेश मुनि जी के शिष्य जिनेंद्र मुनि जी जैन से संत बनने की दीक्षा ली है। जहां समारोह में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। यह समारोह करीबन 3 घंटे चला। जहां पर सूत्र वाचन के साथ पारंपरिक प्रक्रिया की गई। उसके बाद दीक्षार्थियों को दीक्षा वस्त्र धारण करवाए गए। इस आयोजन में देश भर से लोग उपस्थित थे।

वेजिटेरियन को परोसा नॉनवेज: युवक ने ऑर्डर किया पुलाव, खाते वक्त निकली हड्डी, विरोध करने पर होटल स्टाफ ने…

USA में 3 साल तक की डेटा साइंटिस्ट की नौकरी

बता दें कि देवास के हाटपिपलिया के निवासी रहे प्रांशुक कांठेड़ ने परिवार से जैन संत बनने की इच्छा जाहिर की थी। उनके पिता राकेश ने उन्हें सपोर्ट किया और जैन मुनि की दीक्षा दिलवाने की बात पर प्रांशुक अमेरिका में डाटा साइंटिस्ट की नौकरी में सवा करोड़ का पैकेज छोड़ देवास आ गये। 2017 से विदेश में रहने के बाद भी वह अपने गुरु मंत्र की किताब पढ़ते रहे। जिसके बाद 2021 में प्रांशुक घर लौट गए। अब अमेरिका की नौकरी छोड़ कर दीक्षा ली।

प्रांशुक कांठेड़ अभी 28 वर्ष के है। जो अब सांसारिक मोह भंग होने पर जैन संत बनने की और चल पड़े है। जिनके साथ प्रांशुक के मामा के बेटे प्रियांशु लोढ़ा जो कि खुद MBA किये हुए है और रतलाम के मुमुक्षु पवन कासवा दीक्षित भी जैन संत के पद पर चलेंगे।

वीर बाल दिवस: CM से शिकायत के बाद गुरुद्वारे के पास खोला गया बार-होटल सील, शिवराज ने साहिबजादों को याद कर किया नमन

आज ही के दिन कृषि मंडी परिसर हाटपिपलिया में भव्य दीक्षा समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जितेंद्रमुनि मसा, स्वयंमुनि मसा, धर्मेंद्रमुनि मसा आदि की उपस्थिति में दीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दीक्षा समारोह से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। दीक्षा समारोह कार्यक्रम में तीनों दीक्षार्थियों के परिजन और बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus