राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले की मेंढकी रोड पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज फिर चर्चाओं में है। जहां क्षेत्रीय नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंहुचे और बेशरम की झाड़ियां लगा दिया। दरअसल, रेलवे ओवरब्रिज में गढ्ढे होने के चलते उनमें सरिये निकले हुए थे। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। जिसकी ट्विटर के माध्यम से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन प्रशासन ने आज तक उस पर कोई सुनवाई नहीं की। इसलिए आज बेशरम की झाड़ियां लगा कर प्रदर्शन किया जा रहा है।

दिग्विजय सिंह के भाई का जीतू पटवारी पर तंज, कहा- तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होगे

बता दें कुछ समय पहले ही इस ओवरब्रिज का निर्माण हुआ था। वहीं अंडरपास भी निर्माण के बाद से ही लगातार चर्चाओं में है।नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि के अनुसार, मेंढकी ओवरब्रिज जगह-जगह से उखड़ने लगा है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है। गड्ढों की चुने से बॉर्डर बनाई है, ताकि वाहन चालक दुर्घटना के शिकार न हो।

नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें: हाईकोर्ट से लगा झटका, FIR रद्द करने से इनकार, जानें क्या है मामला?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H