राकेश चतुर्वेदी, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के नगर निगम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महापौर जनसुनवाई में आई एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला से तुरंत पेट्रोल का बोतल छीन लिया। दरअसल, महिला को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके कारण वह परेशान है।

हर बुधवार को नगर निगम में लगने वाली महापौर जनसुनवाई में कुछ महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। इस दौरान महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए एक लिखित शिकायत भी महिलाओं ने की। महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने नगर निगम में काम किया था, लेकिन उन्हें पिछले 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। जिसके कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पाने से उन्हें एग्जाम में बैठने नहीं दिया जा रहा है।

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, आधा दर्जन से अधिक मकान जमींदोज

इस दौरान एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला से पेट्रोल की बोतल छुड़ाई ली। इस पूरी घटना में महापौर का कहना है कि नगर निगम में फंड नहीं होने के कारण उन्हें तनख्वाह नहीं दी गई होगी। इस मामले की जांच कर उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा।

फिर शंकर लालवानी को मिलेगा टिकट ? महापौर ने सांसद को दी अग्रिम बधाई, कांग्रेस ने बताया शह और मात का खेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H