हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में 24 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस ने भी दूसरी सूची में 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ही प्रत्याशी की अब तक घोषणा नहीं की है। भाजपा द्वारा इंदौर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा न किए जाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी में गुटबाजी बताई है।

कांग्रेस का कहना है कि इस गुटबाजी का 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरा फायदा मिलेगा और इस बार इंदौर की लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में जुड़ेगी। दरअसल, इंदौर नगर निगम में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अग्रिम बधाई दे डाली थी। जिसके बाद वीडियो काफी चर्चाओं में रहा। इस वीडियो के चर्चाओं में आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी में गुटबाजी बताई है।

Lok Sabha Election 2024: कैलाश विजयवर्गी का बड़ा आरोप, कांग्रेस सिर्फ पैसे वालों को दे रही टिकट, कहा- छिंदवाड़ा में नकुल लड़े या नाथ आएगा तो कमल

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमीनुल सूरी का कहना है कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सांसद शंकर लालवानी के साथ शह और मात का खेल खेला है। जिसमें पिछले दिनों उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी और अब महापौर ने फिर से सांसद को अग्रिम बधाई देकर भाजपा में गुटबाजी साबित कर दी है। महापौर भी इंदौर से दिल्ली की दौड़ में शामिल है। जो इंदौर से लोकसभा सीट के लिए अपनी प्रबल दावेदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गी खुद भी इस दौड़ में शामिल हैं।

DA Hike: होली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, मोहन सरकार बढ़ा सकती है डीए

कांग्रेस का मानना है कि अब 2024 में कांग्रेस को बीजेपी में गुटबाजी के चलते इंदौर लोकसभा सीट अब 2024 में कांग्रेस के खाते में जाएगी। इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा है कि पहले कांग्रेस अपने घर में झांक कर देकर कि उनके पास इंदौर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी हैं भी या नहीं। इसके बाद में तय करे कि लोकसभा सीट उनके खाते में जाएगी। इंदौर नहीं पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना अटूट विश्वास रखती है और इस बार लोकसभा में 400 पर का आंकड़ा रहने वाला है और एमपी में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा।

रायसेन पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: मंडीदीप को दी बड़ी सौगात, 65 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H