रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कंटेनर में पशु आहार की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 275 पेटी वाइन जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। कंटेनर में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। टीम ने कटर से कटवाकर शराब को जब्त किया।

मध्यप्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 29 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, बदले गए 15 जिलों के कलेक्टर, देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, धार जिले में आबकारी विभाग को नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने महू-नीमच रोड पर स्थित ‘होटल प्रतीक ढाबे के सामने एक कंटेनर से 275 पेटी शराब जब्त की है। वाहन और शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹ 52 लाख बताई जा रही है।

MP TRANSFER: खंडवा निगम कमिश्नर का ट्रांसफर, ग्वालियर संभाग की बनाई गईं संयुक्त संचालक, इन्हें मिली आयुक्त की जिम्मेदारी

‘पुष्पा’ स्टाइल में शराब की तस्करी

आरोपियों ने बड़ी चालाकी के साथ कंटेनर के 2 पार्ट बनाकर शराब की तस्करी कर रहे थे। एक पार्ट में शराब तो दूसरे पार्ट में पशु आहार और चावल की बोरियां रखे थे, लेकिन उनकी चालाकी काम नहीं आई। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने कंटेनर की जांच की तो दो चेंबर मिले। कटर मशीन से काटकर देखने पर अंदर वाले चेंबर में 250 पेटी एमडी और 25 पेटी बियर मिली। इस प्रकार कुल 275 पेटी शराब बरामद की गई। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

‘आप’ महापौर की नहीं सुनते निगम के अधिकारी! रानी अग्रवाल का आरोप- प्रदेश सरकार के दबाव में अफसर, 3 महीने से फाइल लेकर काट रही हूं चक्कर

फिलहाल आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915(संशोधन, 2000) की धारा 34 (1)क /34(2 ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है। शराब और वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 52,00,000 है।
कंटेनर नासिक का बताया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus