रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में हिन्दुओं की आस्था का केंद्र भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया गया है। प्रशासन के द्वारा मूर्ति रखने के प्रयास के बाद वहां से फिलहाल  प्रतिमा को हटा दिया गया है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। इधर जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया में फैली बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग भी मूर्ति के दर्शन करने पहुंचे लेकिन फिलहाल भोजशाला में मूर्ति नहीं है।

MP के 33 जिलों में लंपी वायरस का प्रकोप: प्रदेश में 2333 एक्टिव केस, सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश

एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने भोजशाला परिसर में मूर्ति रखने का प्रयास किया था। इस कृत्य को करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई करेंगे। एडिशनल एसपी ने कहा कि भोजशाला के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रेषित करने वाले लोगों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। 

MP में बारिश का कहर: ग्वालियर-मुरैना में रेल यातायात बाधित, शिप्रा नदी में बाढ़ से पुल डूबा, तीन से अधिक मकान धराशाई, कई मंदिर डूबे

इधर भोजशाला आंदोलन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि इस घटना से हिंदू समाज उत्साहित है। प्रतिमा स्वयंभू प्रकट होती है तो हिंदू समाज के लिए प्रसाद का रूप है। जिसने भी यह प्रतिमा स्थापित किया मैं उसको साधुवाद देता हूं हमारे सत्याग्रह का अंतिम लक्ष्य भी यही है की भोजशाला में मूर्ति और गौरव की स्थापना और प्रतिमा की स्थापना हो हम उसको साधुवाद देते हैं जिसने प्रतिमा स्थापित की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus