रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला (Bhojshala) में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 49वां दिन है। गुरुवार सुबह 8 बजे ASI की टीम 22 मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। आज शाम पांच बजे तक सर्वे चलेगा। परिसर के अंदर और बाहर पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है। मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर प्रतिबंध है।

हिंदू-मुस्लिम पक्षकार के अनुसार, भोजशाला के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में डीगिंग जारी रही और लेवलिंग का काम भी किया गया था। तीन दीवार की लेयर निकली थी। वहां भी खुदाई जारी है। ब्रशिंग क्लीनिंग भी की गई। स्मारक में जो लेख लिखे हुए हैं उसका अध्ययन किया जा रहा है, इसका अर्थ निकालने की कोशिश की जा रही है।

Govind Malu Passed Away: BJP प्रदेश प्रवक्ता का निधन, वीडी शर्मा ने जताया दुख

वहीं याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बताया कि भोजशाला परिसर में जो गर्भगृह के सामने की ओर पॉइंट्स बनाए गए थे, उसमें भी खुदाई जारी रही और ट्रेंच का साइज बढ़ा दिया गया है। वहां पर भी क्लीनिंग ब्रशिंग जारी रही। कुछ अवशेष प्राप्त नहीं हुए है।

MP Morning News: लोकसभा के चौथे चरण का प्रचार तेज, CM मोहन का चुनावी दौरा जारी, कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे दिग्विजय, BJP के दिग्गज भी भरेंगे हुंकार

गोपाल शर्मा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम और उत्तर दिशा में मिट्टी हटाने का काम जारी है। मिट्टी के भराव को हटाया जा रहा है और पानी की निकासी के लिए इंतजाम किए जा रहे है। उत्तर पूर्व के कोने से भी मिट्टी हटाई गई है, वीडियोग्राफी फोटोग्राफी हुई। लिपि पड़ने वाले जो विशेषज्ञ आए है, वह दीवार व स्तंभ क्लियर कर लिए है, चित्र व लिखावट स्पष्ट दिख रही है। लिपि विशेषज्ञ भोजशाला के अंदर बनी दीवार पर जो लिखा है, उसे पड़ रहे है, आने वाले समय में मशीनों का उपयोग बढ़ेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H