रेणु अग्रवाल, धार/नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से चोरी की वारदात को अंजाम देने आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहला मामला धार जिले का है, जहां पीथमपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 4 आरोपियों से पुलिस ने कुल 81 बाइक जब्त की है। दुसरा मामला झाबुआ का है, जहां अलग-अलग चोरी को अंजाम देने 4 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है।
बाइक चोरी गिरोह को भंडाफोड़
धार जिले के पीथमपुर में बाइक चाेरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना पर एक टीम बनाई गई थी। जिसमें पीथमपुर सीएसपी तरुनेद्र सिंह बघेल, पीथमपुर थाना प्रभारी समीर पाटीदार, सेक्टर 1 थाना प्रभारी लोकेश भदोरिया, सागौर थाना प्रभारी राजेंद्र भदौरिया सहित क्षेत्र की पुलिस टीम और साइबर सेल की टीम बनाई गई थी। टीम के आरक्षक दिलीप को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर आरोपियों की घेराबंदी की गई और गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम-पता बताएं। आरोपित बाग गंधवानी अलीराजपुर थाना क्षेत्र के हैं। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया।
आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इनके पास से प्लायर मास्टर चाबी, पेचकस, चार बाइक मिली है, लेकिन उसके कोई दस्तावेज नहीं मिले है। पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त बाइक चोरी करना बताया गया। बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों से उन्होंने यह बाइक चोरी की है। आरोपी राहुल से 25, गोलू से 23, राहुल से 17, सुरेश से 16, कुल 81 बाइक पीथमपुर क्षेत्र से पुलिस ने 50 लाख के मश्रुका के वाहन को जब्त की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मेहनत करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। विशेष भूमिका निभाने वाले आरक्षक दिलीप यादव को उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष सम्मान देने की घोषणा भी की है।
चार आरोपी गिरफ्तार
झाबुआ जिले में बीते दिनों बाइक चोरी, पानी चोरी और बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मंगलवार को थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अगम जैन और पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर के निर्देशानुसार लगातार अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले अपराधियों के खिलाफ पेटलावद पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस ने अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा है।
पत्नी ने खुद उजाड़ा सुहाग: भतीजे के साथ मिलकर पति की कर दी बेरहमी से हत्या, 4 गिरफ्तार
पेटलावद में बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रमीज कुरैशी को गिरफ्तार किया है। वहीं बामनिया में पानी की मोटर चोरी करने वाले आरोपी बहादुर भाभर, सुनील भाभर और गोलू मेड़ा को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी की मोटर को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात में फरार चल रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरोह ने पेटलावद शहर से चार बाइक चोरी की थी। जिसमें से पुलिस ने दो चोरों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक चोर फरार चल रहा था जिसे भी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus