कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए आज भीषण बस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में घायल हुए 43 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद परिवहन विभाग भी हरकत में आ गया है। प्रदेश के एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना ने सभी जिला परिवहन कार्यालय को निर्देश जारी करते हुए बसों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, बीमा, पॉल्यूशन की जांच करने के लिए कहा है। 

MP खरगोन बस हादसे का जिम्मेदार कौन ? लापरवाही ने ली 25 की जान, उजड़े कई परिवार, विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार ने मुआवजे का लगाया मरहम, जानिए अब तक का अपडेट

सक्सेना ने हैवी ट्रैफिक वाले रूट पर पुलिस और परिवहन विभाग की टीम सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। वहीं हादसे का शिकार हुई बस को लेकर उन्होंने कहा कि बस का रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस और परमिट मौजूद थे। पुलिस और परिवहन विभाग इस हादसे की जांच कर रहे हैं। प्रदेश में 23 हजार यात्री बसें और 25 हजार स्कूल बसों का  रजिस्ट्रेशन है। 

MP खरगोन बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ीः 25 लोगों की हुई मौत, परिवहन मंत्री बोले- बस की स्पीड तेज नहीं थी, फिटनेस भी सही और क्षमता से ज्यादा यात्री नहीं थे, जांच के बाद वजह आएगी सामने

बता दें कि खरगोन में हुए बस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है 43 लोगों का इलाज जारी है। 4 मरीजों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है 8 गंभीर घायल है।  खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है उचित दिशा निर्देश दिए गए है। निजी अस्पतालों को निर्देश दिए है बस हादसे में घायलों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा।

खरगोन बस हादसे में अब तक 25 की मौत: IG ने घटनास्थल का किया दौरा, कहा- ड्राइवर बार-बार बदल रहा बयान, कांग्रेस MLA ने परिवहन मंत्री से मांगा इस्तीफा

जानें कैसे हुआ हादसा 
दरअसल, मां शारदा ट्रैवल्स की बस खरगोन से इंदौर की तरफ जा रही थी। इस दौरान खरगोन ठीकरी रोड पर डोंगरगांव और दसंगा के बीच बने पुल की रेलिंग तोड़कर बस सीधे नीचे सूखी नदी में गिर गई। इस हादसे में 24  लोगों की मौत हो गई। बस के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं कलेक्टर, एसपी, विधायक घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। यह हादसा सुबह करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच हुआ।  राज्य सरकार ने हादसे में घायल लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus