शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में मृतकों की संख्या 25 पहुंच गई है। गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए इंदौर रेफर किया गया है। वहीं हादसे का वास्तविक कारण सामने नहीं आया है। ऐसी आशंका जताई जा रही कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ होगा। खरगोन हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान भी सामने आया है।

Read more: MP BIG BREAKING: पुल से नदी में गिरी बस, 15 लोगों की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल, सीएम शिवराज ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता का ऐलान

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया कि बस की स्पीड तेज नहीं थी। पुल सकरा होने के कारण बस की स्पीड तेज नहीं थी। बस का फिटनेस जांच में सही पाया गया और बस के अंदर क्षमता से ज्यादा यात्री सवार भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि सभी यात्री खरगोन जिले के रहने वाले है। जांच के बाद हादसे की वजह सामने आएगी। ड्राइवर की पलक झपकने के कारण भी हादसा हो सकता है। कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है।

Read more: MP खरगोन बस हादसाः प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की

बता दें कि खरगोन में यात्रियों से भरी बस पुल से सीधे नदी में जा गिरी। इस घटना में 25 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। यह बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। जहां बोराड नदी के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है। जिससे लोग हताहत हुए। बस के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई थी।

Read more: Khargone Bus Accident: खरगोन से इंदौर जा रही बस नदी में गिरी, 15 की मौत, गृहमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus