रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 66वां दिन था। ASI की 18 सदस्यीय टीम 40 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज मिट्टी हटाने के दौरान एक मार्बल की खंडित मूर्ति मिली है। साथ ही कुछ मोल्डिंग के टुकड़े भी मिले हैं। इसके अलावा परिसर में जीपीआर मशीन से काम किया गया है।

हिंदू पक्षकार और मुस्लिम पक्षकार की मानें तो जीपीआर मशीन के लिए भोजशाला के गर्भगृह में एक बाय एक के ग्राफ बनाए गए हैं। उन ग्राफ के अंदर ही मशीन चलाई गई है। दूसरी टीम ने मैदान में ग्राफ तैयार किया है। कल पहली बार भोजशाला के पूर्व दिशा में जीपीआर मशीन से सर्वे होगा।

Dhar Bhojshala survey: मिट्टी हटाने के दौरान मिला विशाल शिलालेख, गर्भगृह में GPR मशीन से जारी रहा काम

उत्तर-दक्षिण दिशा और गर्भगृह के सामने की ओर मिट्टी हटाने का काम चला है। कुछ मोल्डिंग के टुकड़े मिले हैं, वही एक मार्बल की खंडित मूर्ति भी मिली है। खुदाई के दौरान मिले अवशेषों की क्लीनिंग ब्रशिंग का काम भी रहा। साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H