रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी में हुए शराबकांड ने देश भर में सुर्खियां बटोरी है. शराब तस्करों ने एसडीएम नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार राजेश पर ना केवल जानलेवा हमला किया, बल्कि तहसीलदार का अपरहण भी कर लिया था. इस पूरे मामले में एसडीएम ने 53 लाख रुपए की शराब पकड़ी थी. जिसके बाद माफिया ने अफसरों पर हमला कर दिया था. इस मामले में अलीराजपुर जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी सुखराम के घर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है. मुख्य आरोपी सुखराम अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. शराब माफिया सुखराम पूर्व मंत्री रंजना बघेल का रिश्तेदार है.
दरअसल शराब बड़वानी से भरकर अलीराजपुर की ओर लाई जा रही थी. इस दौरान कुक्षी में कार्रवाई हुई. इससे पहले टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना स्थल से महज 20 किलोमीटर पहले का किटी कंस्ट्रक्शन टोल प्लाजा सुसारी के पास ट्रक सीसीटीवी में कैद हुआ है. ट्रक अल सुबह 4:15 पर निकलते दिखाई दे रहा है. वहां से 20 किलोमीटर आगे कुक्षी के आली ढोल्या में एसडीएम नवजीवन पवार और तहसीलदार राजेश की टीम ने ट्रक को रोका था. जिसके बाद शराब तस्करों ने एसडीएम और तहसीलदार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था.
इस दौरान वाहन में तोड़फोड़ कर फायरिंग भी की गई थी. सीसीटीवी सामने आने से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि शराब बड़वानी की ओर से लाई जा रही थी. तहसीलदार-एसडीएम के साथ मारपीट और तहसीलदार को अगवा करने सहित प्राणघातक हमले के मामले में 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाए गए हैं. मास्टरमाइंड सुखराम कलेश की पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है. ट्रक में से पुलिस को 855 पेटी शराब मिली. जिसकी कीमत लगभग 53 लाख रूपये आंकी गई है. बड़ा सवाल यह भी है कि आखिरकार बड़वानी पुलिया पर लगातार पुलिस की चेकिंग रोजाना होती है, फिर कैसे शराब से भरा हुआ ट्रक वहां से गुजर गया.
वहीं धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने एसडीएम नायब तहसीलदार के बयान के आधार पर पांच आरोपियों महेश निवासी मोरडूडिया थाना राणापुर झाबुआ, मोटला उर्फ दिग्विजय निवासी बड़ी थाना आंबुआ अलीराजपुर, किड़िया निवासी मोरडूडिया झाबुआ, मुकाम पिता भदू पचाया निवासी बंद आंबुआ अलीराजपुर और सुखराम पिता वेस्ता कनेश निवासी खरखड़ी हाल मुकाम सेमलपाटी रोड अलीराजपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
इधर अलीराजपुर जिला प्रशासन ने शराब तस्करी कांड के मुख्य आरोपी सुखराम के अवैध रूप से निर्माण किए गए दो मंजिला घर पर बुलडोजर चलवा दिया है. आरोपी सुखराम घटना के बाद से फरार है. जिस पर धार एसपी ने 10 हजार रुपये का नाम घोषित किया है. पुलिस ने मामले में एसआईटी गठित कर दी है. एसआईटी के प्रभारी एडिशनल एसपी है. जिसमें दो DSP, 2 टीआई और साइबर क्राइम की टीम है. सुखराम के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी है. अलीराजपुर में एक और एक इंदौर में मामला दर्ज है. पुलिस सुखराम समेत सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. एक आरोपी मुकाम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक