रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश मे सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है। जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य 28 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित फुलगानवाड़ी के पास की है। बताया जा रहा कि यात्रियों से भरी बस एमपी-13 जीए-2052 बाद बाग-टांडा की ओर जा रही थी। इस दौरान बस डिवाइडर से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में एक यात्री मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए।

इनामी हथियार तस्कर गिरफ्तार: आरोपी के पास से 6 पिस्टल और कारतूस जब्त, बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज 

मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बाहर निकला और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पीछे बैठे कृषि विस्तार अधिकारी की हालत गंभीर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H