रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को धार पहुंचे, जहां मोहानखेड़ा में उन्होने लाडली बहना सेना महासम्मेलन में शिरकत की और बहनों को संबोधित किया। सीएम ने कहा, लाडली बहना सेना की प्रतिमाह बैठक आयोजित होगी। लाडली बहना सेना से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लाडली बहना सेना ग्राम स्तर पर योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा बेटियों और बहनों की जिंदगी में तकलीफ नहीं देख सकता। इसीलिए लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई। बेटियो के जन्म अब वरदान बन रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से प्रदेश भर में 1 करोड़ 25 लाख बहनों को जोड़ा गया। जिनके खातों में प्रतिमाह एक हजार रूप डाले जा रहे हैं। आज दूसरी किस्त की राशि डाली गई है। बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महा सम्मेलन में उपस्थित बड़ी संख्या में लाडली बहनों को सामूहिक शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से उन्होंने आह्वान किया कि लाडली बहना सेना जागरूकता, जनजागरण, सहयोग के भाव से एक दूसरे को परिवार के सदस्य की भांति सहयोग करे।

Bhopal news: हमीदिया अस्पताल के नए भवन की सीलिंग गिरी, बच्चा वार्ड की घटना

वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि बहना सेना की औपचारिक शुभारंभ हुआ है और लाडली बहना सेना का पहला सम्मान आज हमने यहां पर किया है। बहना बहुत उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि बहनों के कल्याण की जो योजनाएं है उनके बेहतर के लिए यह लाडली बहना सेना नींव का पत्थर साबित होगी और महिला सशक्तिकरण का सपना और संकल्प लाडली बहना सेना पूरा करेगी।

खुशखबरी: शिवराज सरकार जारी करेगी ‘लाडली बहना योजना’ की दूसरी किस्त, इस दिन महिलाओं के खाते में आएंगे 1-1 हजार

सीएम ने फूल बरसाकर किया स्वागत

महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनोखे अंदाज में दिखे। सीएम ने फूल बरसाकर बहनाओं का स्वागत किया। साथ ही कुछ बहनों से चर्चा भी की। इस दौरान मीना नाम की महिला ने बताया कि लाडली योजना के तहत मिले रुपयों से वो अटल बीमा योजना की किस्त भरी।


कार्यक्रम में शामिल बहनाएं

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव, मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे, लोकसभा सांसद छतरसिह दरबार, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक नीना वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, मनोज सोमानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

लाडली बहना योजना: CM शिवराज ने जारी की दूसरी किश्त, बोले- 25 जुलाई से फिर भराएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म

सीएम के स्वागत में नृत्य करतीं बहना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus