रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां चार दिन से लापता पत्रकार का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि राजगढ़ निवासी विक्रम चावड़ा (पत्रकार) 17 अप्रैल को घर से बाइक लेकर निकले थे। इसके बाद से ही विक्रम नहीं लौटे। परिजनों ने फोन पर संपर्क किया, लेकिन वो भी बंद निकला। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद आधार पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

सांसद प्रतिनिधि के बेटे ने खाया जहर: वेतन न मिलने पर नगर परिषद कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में विक्रम जाते हुए नजर आए। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। आज पुलिस को राजगढ़-भोपावर मार्ग पर खेत में शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक की शिनाख्त विक्रम के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

एक हसीना दो दीवाने: युवती के प्यार में दोस्त बने दुश्मन, धारदार हथियार से एक ने दूसरे पर किया हमला, लव ट्रायंगल का हैरान करने वाला मामला 

हैरानी वाली बात यह कि मौके से माेबाइल और बाइक गायब है। ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन साइबर टीम मामले की जांच में शुरू गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H