रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट अचानक से गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी जान निकल चुकी थी।

धार का सबसे सुरक्षित स्थान सबसे चहल-पहल वाला इलाका जहां जिला न्यायालय, सत्र न्यायालय के जज, वकील, कलेक्टर, प्रशासनिक अमला, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन और न्यायालय के अधिकारी के साथ आम नागरिक रोज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचते हैं। वहां एक सनसनीखेज घटना से कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और रख रखाव पर सवाल खड़ा हो गया।

ये भी पढ़ें: मऊगंज जिला अस्पताल की लापरवाही से मासूम की मौत: मां की गोद में थम गई तीन महीने की जिंदगी, सिस्टम बेखबर!

दरअसल, धार जिले के रासमंडल निवासी परसराम जाट किसी कार्य से कलेक्टर कार्यालय गए थे। जैसे ही उन्होंने परिसर में प्रवेश किया, मुख्य गेट के पास चंद मिनट रुकने की कोशिश की। इस दौरान लोहे का भारी भरकम गेट अचानक से टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा। मुख्य गेट गिरने के साथ मौके पर हडकंप मच गया। लोगों ने जैसे-तैसे गेट को उठाकर परशराम नामक व्यक्ति को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि परसराम की मौत का जिम्मेदार कौन है ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H