रेणु अग्रवाल, धार। धार शहर के बहुचर्चित सेंट टेरेसा जमीन घोटाला कांड को 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। न्यायालय ने जो 11 संपत्तियां सुधीर जैन की कुर्की के आदेश दिए थे वही सारी संपत्तियों पर नोटिस भी चश्मा किए थे। लेकिन जब मेवाड़ अस्पताल में सील करने के लिए टीम पहुंची थी तो वहां पर मरीजों का हवाला देकर बाद में अस्पताल को सील करने के लिए कहा गया था। 

सेंट टेरेसा घोटाला मामला: प्रशासन की जानकारी के बिना डेढ़ साल बाद खुले मेवाड़ अस्पताल के ताले, 250 करोड़ की संपत्ति कुर्की में शामिल है नाम

वहीं राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते मेवाड़ हॉस्पिटल वाली संपत्ति को सील नहीं किया गया था और आरोपियों ने अभी विगत दिनों इस संपत्ति को बिना प्रशासन के जानकारी में लाए वहां पर लगे ताले खोल दिए थे। क्योंकि राजस्व विभाग मेवाड़ हॉस्पिटल पर सील लगाना ही भूल गया था अब आज रिमाइंडर न्यायालय के आदेश दिनांक 22 अगस्त 2022 के परिपालन में आज राजस्व विभाग ने मेवाड़ अस्पताल को सील कर दिया है। 

धार के भू माफियाओं ने मिलकर किया था यह घोटाला 

बता दें कि भू माफियाओं ने दान की जमीन को खुर्द बुर्द किया था इस जमीन को खुर्द बुर्द करने का मास्टरमाइंड ,जमीन का जादूगर, ,इनामी,भगोड़ा आरोपी सुधीर जैन 2 साल हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आया है। एक ओर तो तात्कालिक पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने जामिया भूतिया के बोबडा जैसे इनामी आरोपी को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया था लेकिन उनके हाथ सुधीर जैन तक नहीं पहुंच सके।

वहीं उनके जाने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने जिले में कई आरोपियों को पकड़ा उनमें से अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर ईश्वर सिंह जैसे इनामी आरोपी का भी नाम है। लेकिन ये भी सुधीर जैन उसकी पत्नी और सुधीर जैन के साले को पकड़ने में ना कामयाब रहे है।इस 250 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले को उस समय ईडी ने संज्ञान में लिया था । तात्कालिक पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से  ईडी ने दस्तावेज मांगे थे।

लव जिहाद के बाद नाबालिग का धर्मांतरण, 2 आरोपी गिरफ्तार, थाने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

ईडी  के संज्ञान में लेने के बाद लगभग 1 साल तक ईडी के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करते रहे। जांच करने के बाद उन्होंने धार के सेंट टेरेसा जमीन घोटाले मामले  से जुड़े लोगों के यहां आकर दबिश दी।  इस दबिश के बाद ईडी बारी-बारी से सभी लोगों को अपने कार्यालय बुलाकर इन लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पूरे प्रकरण में इडी अपनी ओर से प्रकरण दर्ज करवाने वाली है। वही इस प्रकरण से जुड़े सभी लोगों की संपत्ति भी ईडी इसमें अटैच कर देगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus