रेणु अग्रवाल,धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर में शादी समारोह में 26 से ज्यादा बच्चों समेत 200 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए है। इसमें कई महिलाएं भी शामिल है। मामला बदनावर के धमाना गांव का है। सभी लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल में एक साथ इतने मरीज आने से व्यवस्था चरमरा गई। जिसको जहां जगह मिली उसे वहीं लेटाकर इलाज करना शुरू कर दिया। वहीं सूचना के बाद SDM भी मरीजों को देखने के लिए अस्पताल पहुंची। 

पुड़िया गैंग: 22 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से लेकर आए थे गांजा, बस से उतरते ही पुलिस ने दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार धमाना गांव के डूंगरसिंह और कालू के यहां पर शादी समारोह था। दोनों ने मिलकर सामूहिक भोज रखा था। जिसमें बारात समेत मेहमान शामिल हुए थे। शादी समारोह में दाल, बाफले, लड्डू बनाए गए थे। भोजन ग्रहण करने के पश्चात अचानक सभी मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगी। फूड पॉइजनिंग होने पर सभी को बस में बिठाकर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया गया।

MP: सतना में बस पलटने से मासूम की मौत, धार में कंटेनर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, किसान ने तोड़ा दम, बालाघाट में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जला ट्रक, ड्राइवर की मौत

घटना का पता चलते ही एसडीएम मेघा पवार समेत समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में लोग भी अस्पताल में पहुंच गए। अस्पताल में बीमार लोगो की संख्या अधिक होने से अफरा तफरी मच गई। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। बीमार लोगों मे 26 से अधिक बच्चे भी शामिल है। जो ज्यादा प्रभावित है, उन्हें बाहर रेफर किया गया है। 

MP में डॉक्टरों की हड़ताल से बिगड़े हालात: ग्वालियर में एक मरीज की मौत, 5 शवों का नहीं हुआ पीएम, भोपाल में मरीजों को भेजा जा रहा निजी अस्पताल, कमलनाथ ने सरकार से की ये अपील

वहीं एसडीएम मेघा पँवार ने बताया कि सभी बीमार लोगों का तत्काल इलाज शुरू करवा दिया गया है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है। फूड पॉइजनिंग होने से बीमार हुए है। इसकी भी जांच करवाई जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus