रेणु अग्रवाल,धार/पीताम्बर जोशी,नर्मदापुरम। प्रदेश में सड़क हादसों (Road accident) का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. धार जिले (Dhar district) में तेज रफ्तार वाहन (high speed vehicle) ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 बच्चे और 3 महिलाएं जख्मी हो गए. इधर नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में भोपाल-नागपुर हाईवे टोल (Bhopal-Nagpur Highway Toll) नाके के पास डंपर का टायर फटने से (dumper tire burst) अनियंत्रित हो गया और इनोवा (Innova) को टक्कर मार दी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिकअप वाहन को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक राजगढ़ से धार मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वापस राजगढ़ जाने के दौरान तिरला बाईपास पर पिकअप वाहन को पीछे से एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में बैठे 9 लोग घायल हो गए. जबकि 1 महिला और 1 बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को तत्काल 108 की सहायता से धार के भोज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर की टीम के घायलों को प्राथमिक उपचार दिया. फिलहाल सभी का उपचार करके उन्हें भर्ती कर लिया गया है. वहीं सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. ये पूरा घटना इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर तिरला बाईपास का है.
Madhya Pradesh: पुरानी पेंशन बहाली की फिर उठी मांग, न्यायधानी में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
गाड़ी के उड़े चिथड़े
इधर नर्मदापुरम जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. भोपाल-नागपुर हाईवे टोल नाके के पास डंपर का टायर फटने से इनोवा गाड़ी के चिथड़े उड़ गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी युवकों को आनन-फानन में 1035 की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया. मृतक की पहचान श्रीधर विश्वनाथ जैना निवासी नागपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे की सूचना पुलिस उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इनोवा सवार युवक नागपुर से उज्जैन जा रहे थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक