रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के खाटू श्याम मंदिर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने श्याम बाबा का कीमती हीरा, सोने-चांदी के छत्र और दान पेटी लूट ले गए। लड्डू गोपाल की मूर्ति को भी नहीं छोड़ा। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश बदमाश कैद हो गए। वहीं चोरी के बाद भक्तों में काफी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना धामनोद थाना क्षेत्र की है। जहां एबी रोड फूडी चौराहा के पास स्थित मां रेवा कुबेर शनि खाटू श्याम मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंगलवार रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पहले मंदिर की रेकी की फिर रात में मंदिर में घुसे और लाखों रुपए के सोने चांदी के सामने ले उड़े।

ये भी पढ़ें: आस्था की आड़ में मौत का खेलः नाग-नागिन का जोड़ा लेकर घूम रहे थे सपेरे, दर्शन करने पहुंचे युवक के साथ हो गया खौफनाक कांड

मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर

श्याम बाबा का बेशकीमती हीरा, चांदी का मुकुट, बांसुरी, कुंडल, एक सोने का छत्र, पांच से अधिक चांदी के छत्र, चांदी के लड्डू गोपाल, पांच दान पेटी लेकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर आए थे। मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दबंगई से वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: ये MP की तस्वीर है… न ट्रैक्टर न बैल, खुद हल से खेत जोत रहा 90 साल का किसान, फिल्म ‘मदर इंडिया’ की दिलाई याद

श्याम भक्तों में आक्रोश

इस घटना के बाद श्याम भक्तों में भारी आक्रोश है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, लगभग 20 लाख रुपए की चोरी हुई है। वहीं धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह समेत धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H