मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले में शनिवार को वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए (leopard) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर पन्ना (Panna) जिले में पूर्व मंत्री कुसुम के फार्म हाउस में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में विशाल अजगर (python) घुस आया। जिसे देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया।

वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

रेणु अग्रवाल, धार। जिले के ग्राम ढोल्या में आज सुबह के समय एक मृत तेंदुए को ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को पीएम के लिए भिजवाया है। गांव के सरपंच विकास बघेल ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह जोबट फाटे पर सड़क किनारे तेंदुए के शव को देखा था। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से होना बताया जा रहा है। तेंदुए की पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।

Adipurush controversy: फिल्म आदिपुरुष को लेकर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत हुई, मैं हाथ जोड़ कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं

विशालकाय अजगर का रेस्क्यू

नीमल राज शर्मा, पन्ना। जिले के जरुआपुर में स्थित पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले के फाॅर्म हाउस में एक विशाल अजगर दिखा गया। जो कि निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में था। जिसे देख लोग दहशत में आ गए। आसपास के लोगों का कहना है था कि कुछ दिनों अचानक बत्तख कम हो रही थी। आज एक बत्तख को अजगर निगले हुआ था। जिसके बाद फाॅरेस्ट टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची टीम तेज बारिश में भीगते हुए विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया और रियायसी इलाके से दूर जंगल में छोड़ दिया।

जबलपुर न्यूजः नशे में धुत बीजेपी नेता की फायरिंग से मचा हड़कंप, निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा मजदूर, मौत, विधायक ने बिजली अफसरों को दिया अल्टीमेटम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus