रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में राह चलते लोगों से मोबाइल झपटने वाले प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक-युवती के पास से चार मोबाइल जब्त किये है। वहीं इस मामले में चोरी का फोन खरीदने वाले दो लोगों को भी दबोचा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

मालिक की बेटी से नौकर ने किया रेप: अश्लील Video बनाकर वायरल करने की दी धमकी, किडनैप कर ले गया आगरा

दरअसल शहर में पिछले दिनों से राह चलते लोगों से मोबाइल झपटने की वारदातें लगातार हो रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल लूटने के मामले में पीयूष माली और रीना नामक युवती को गिरफ्तार किया गया है । जिनसे पूछताछ के बाद चोरी के चार महंगे मोबाइल और और एक बाइक जब्त की गई है। 

Shahdol Road Accident: तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिरी, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

एसपी ने बताया कि दोनों युवक युवती की हाल ही में सगाई हुई है। जो अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटने की वारदात करते थे। पुलिस ने इस मामले में चोरी का मोबाइल खरीदने वाले गोविंद चौहान और फरदीन खान को भी गिरफ्तार किया है। वहीं एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का रिवॉर्ड दिया है। पत्रकार वार्ता में फरियादी भी मौजूद थे जिन्हें एसपी ने मोबाइल वापस लौटाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H