रेणु अग्रवाल, धार। शराबी बेटे से परेशान होकर एक मां ने किराए के 2 कातिलों को 30 हजार रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। इस साजिश में बड़े बेटे ने भी साथ दिया। लेकिन पुलिस ने जांच कर इसका खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

MP BREAKING: 4 IPS अफसरों का तबादला, लोकायुक्त DG मकवाना को हटाकर IPS योगेश को दी गई कमान

धार जिले के सरदारपुर तहसील के राजोद गांव में विगत दिनों बोरे में बंद पप्पू की लाश मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या उसकी मां ने ही सुपारी देकर करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने दो सुपारी किलर, मृतक की आरोपी मां और बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

एमपी में लव जिहादः अनवर ने अनु बनकर युवती से की दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को राजोद थाने पर सूचना मिली थी कि लाबरिया के माही डैम के पास बोरे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान पप्पू पिता शंकर निवासी अहमद के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी पर नजर रखी। लेकिन गहनता के साथ जांच करने पर पता चला कि पप्पू की हत्या उसकी मां ने ही 30 हजार रुपए में सुपारी देकर करवाई है।

इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
एसपी ने बताया कि जांच में पप्पू का मोबाइल नरसिंह देवला का निवासी चला हुए पाया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया है कि यह मोबाइल वह पीथमपुर के विक्रम पिता मुकेश से खरीदना है। जिसके बाद पुलिस ने विक्रम को पकड़ा और उसे थाने लाकर पूछताछ की तो सुपारी किलर ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने बताया कि पप्पू की मां गीताबाई ही अपने बेटे को मारना चाहती थी, 2 महीने पहले मृतक का भाई हमसे आकर मिला था। इस दौरान मेरा दोस्त भी मेरे साथ था। मृतक के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई पप्पू रोज शराब पीकर मां और बच्चों के साथ मारपीट करता है। पूरा परिवार उसे परेशान है। मेरी मां चाहती है कि पप्पू को मार दो। विक्रम ने अपने दोस्त सावन के साथ 30 हज़ार रुपए में हत्या की सुपारी और मर्डर के बाद घर पर ही पप्पू की लाश को गाड़ दिया, लेकिन बदबू आने पर सुपारी किलर्स 10 हजार रुपए और लेकर लाश को बोरे में भरकर माही डैम पर ले जाकर फेंक दिया।

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: आरआई 60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सीमांकन के लिए मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus