रेणू अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक यात्री बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद बस कंडक्टर शादी समारोह में पहुंचा। जहां बस कंडक्टर की घबराहट के कारण मौत हो गई। इधर आदिवासियों के साथ हो रहे गंभीर शोषण व अत्याचार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। जयस, भीम आर्मी और समस्त सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया।

धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर डिवाइडर पर चढ़ी यात्रियों से भरी बस

धार जिले के त्रिमूर्ति चौराहे पर एक यात्री बस डिवाइडर पर चढ़ गई। छाबड़ा बस इंदौर से झाबुआ की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि सिग्नल बंद चालू होने के दौरान बस चालक ने बस चालू ही की थी कि सामने से किसी के आ जाने से बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और यात्रियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ गई। यह तो गनीमत रही कि उस वक्त सड़क मार्ग पर ज्यादा भीड़ नहीं होने के कारण केवल एक व्यक्ति को ही मामूली चोट आई है।

आसपास खड़े पुलिसकर्मी एवं वहां से गुजर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। मामूली घायल व्यक्ति को पुलिस कर्मियों ने तुरंत अस्पताल भेजा, जहां पर उसका मेडिकल चेकअप कराया गया।

नर्मदा नदी में डूबे दो युवक: विदिशा से घूमने आए थे 4 दोस्त, नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश जारी

बस कंडक्टर की हुई मौत

वहीं इस घटना के कुछ देर बाद ही इसी यात्री बस का कंडक्टर किसी गार्डन में विवाह समारोह में पहुंचा। वहां उसको घबराहट होने और चक्कर आने की शिकायत हुई। उन्हें किसी मौजूद व्यक्ति ने सीपीआर भी दिया। जिसके बाद रिश्तेदार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया।

जयस, भीम आर्मी और सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

आदिवासियों के साथ हो रहे गंभीर शोषण और अत्याचार को लेकर जयस, भीम आर्मी एवं समस्त सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। विभिन्न संगठनों से जुड़े वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि नवासा की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

जनजातीय गौरव दिवस: 15 नवंबर को शहडोल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM शिवराज ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, बोले- इसी दिन पेसा कानून लागू होगा

जिले में जातिगत भेदभाव, आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर शासन-प्रशासन की मिलीभगत से अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। जैसी कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन 5 घंटे से अधिक चला।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus