रेणू अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम किसी पर निर्भर नहीं है। ना कमलनाथ पर निर्भरता है और ना ही सिंधिया पर निर्भरता थी। कांग्रेस संगठन मजबूत है। इसके साथ ही कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) पर भी जमकर निशाना साधा है।

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को धार जिले (Dhar) के पीथमपुर (Pithampur) पहुंचे। जहां उन्होंने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलदीप बुंदेला (Kuldeep Singh Bundela), जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार (kamal kishor Patidar) सहित अन्य नेता मौजूद थे।

‘भारत का मुसलमान जहां है, वही रहेगा’: हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं, अगर किसी को दिक्कत है तो पासपोर्ट जरूर बनवा देंगे

पीसीसी चीफ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार की विकास यात्रा (Vikas Yatra) शासकीय थी। पंचायत स्तर पर भीड़ बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से दबाव बनाया गया। यात्रा का प्रदेशभर में विरोध देखने को मिला। 150 स्थानों पर विरोध देखा गया।

…लेकिन अब बहुत हो गई: छिंदवाड़ा में महाशिवरात्रि जुलूस रोकने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आक्रामक बयान, बोले- हमने कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेंका, सब्र की परीक्षा मत लो

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की कमी खलने वाले सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि हम किसी पर निर्भर नहीं है। ना कमलनाथ पर निर्भरता है और ना ही सिंधिया पर निर्भरता थी। कांग्रेस संगठन (Congress Organization) मजबूत है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus