रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इधर, दतिया (Datia) में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

DFO का ट्रांसफर वापस लेने की मांग: बुरहानपुर में सड़क पर उतरे वनकर्मी, इधर वन माफियाओं पर कार्रवाई की सीएम ने की तारीफ, JADS प्रमुख और सहयोगी पर FIR

दरअसल, धार जिले के सागौर थाना क्षेत्र अतंर्गत कुंवरसी में सनसनीखेज लूट हुई थी, जिसमें 4 बदमाशों के द्वारा परिवार को बंधक बनाकर धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई थी। साथ ही सोने-चांदी के आभूषण, 50000 कैश, मोबाइल लूट कर ले गए थे। सागौर थाने में पीड़ित परिवार ने अपराध पंजीबद्ध कराया था। इस सनसनीखेज लूट की वारदात से आसपास के ग्रामीणों में दहशत थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एवं पीथमपुर सीएसपी तरुण सिंह बघेल को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एएसपी ने पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की कि इस वारदात को भाउ ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है।

Read more- भ्रष्ट कर्मचारियों पर शिकंजा: पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, अपर कलेक्टर ने की कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध भगवान उर्फ भाउ पिता एकनाथ व उसके साथी सुनील और अजय लालू को घेराबंदी कर पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण, 35000 नकदी और घटना में प्रयोग की गई बाइक समेत करीब 3 लाख का मशरूका जब्त किया है। वहीं फरार आरोपी धर्मेंद्र की तलाश जारी है। इस घटना का मुख्य आरोपी भाऊ है, जिसने पूर्व में भी राजगढ़ में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस जुर्म में वह जेल भी गया था। जेल में ही इसकी दोस्ती धर्मेंद्र, जितेंद्र और अजय से हुई थी।

Read more- BJP नेत्री ने विधायक को फोन पर ‘फटकारा’: MLA की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस ने नोटिस देकर किया तलब

डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार

इधर, दतिया में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 कट्टा व कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदात कबूल की हैं।

तस्करों का नया पैंतरा: नदी के रास्ते नाव के जरिये की जा रही थी शराब तस्करी, 141 पेटी के साथ 2 गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus