रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में अवैध शराब परिवहन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है। जहां पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मदिरा और पिकअप जब्त किया है। जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मीठी सुपरियों के आड़ में शराब की तस्करी: 300 से अधिक शराब की पेटी जब्त, गुजरात ले जाया जा रहा मदिरा

दरअसल, शहर के मनावर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप से अवैध शराब टोंकी से लुंहेरा की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कमलेश सिंघार ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर पिकअप को रोका। पुलिस को देख ड्राइवर पिकअप छोड़ मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आया।

पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 101 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जब्त माल की कीमत करीब 11 लाखर रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H