रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 51वां दिन था। ASI की 15 सदस्यीय टीम 36 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। हिंदू-मुस्लिम पक्ष की मानें तो आज भोजशाला के उत्तर दिशा में खुदाई जा रही। इसके अलावा गर्भगृह के सामने जहां तीन दीवार की लेयर निकली थी, वहां से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। 10 फीट तक मिट्टी हटाया गया है और ब्रशिंग क्लीनिंग भी की गई है।

भोजशाला पहुंची हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की अध्यक्षः रंजना अग्निहोत्री का दावा- मूर्तियों के साथ राजा भोज के सिक्के मिले, गर्भगृह के नीचे है मंदिर

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर दिशा में मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। सिक्का मिलने की बात भी सामने आई। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री ने दावा किया है कि गर्भगृह के सामने की ओर जो दीवार दिखाई दे रही है, उसके नीचे कोई बिल्डिंग या तहखाना हो सकता है। राजा भोज से संबंधित सिक्का मिलने का दावा किया है। वहीं सर्वे की समय सीमा बढ़ सकती है। यह दावा भी हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की है। आज भी दरगाह परिसर में काम बंद रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H