रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 74वां दिन था। ASI की 11 सदस्यीय टीम 39 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज सोमवार को भोजशाला परिसर में मिट्टी हटाने के दौरान एक पत्थर का टुकड़ा मिले, जिसकी टीम जांच कर रही है। इसके अलावा पश्चिम, दक्षिण और उत्तर दिशा में काम चला।

हिंदू और मुस्लिम पक्ष के मुताबिक, आज मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। ट्रेंच की ड्राइंग भी बनाई गई। एक और नया ट्रेंच से मिट्टी हटाने का काम किया गया है। मॉन्यूमेंट्स के अंदर जो ट्रेंच है उसकी फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी और क्लीनिंग-ब्रशिंग की गई। इसके अलावा भोजशाला में मौजूद कमरे की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी की गई। कल गर्भगृह के पीछे की ओर पश्चिम में भी एक नई ट्रेंच चालू की गई और वहां खुदाई का काम किया गया था।

Dhar Bhojshala Survey: 73वें दिन यज्ञकुंड और गर्भगृह की हुई क्लीनिंग-ब्रशिंग, जानें आज और क्या हुआ

उत्तर दिशा से मिट्टी हटाने का काम किया गया था। यज्ञकुंड और गर्भगृह के बीच में जो दीवार क्लियर निकल रही थी, वहां पर क्लीनिंग और ब्रशिंग की गई थी। दीवार काफी नीचे तक जाती दिखाई दे रही थी। एक-एक ईट की क्लीनिंग और ब्रशिंग कर ली गई और अलावा नपती की गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H