रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) के रिंगनोद में पुलिसकर्मियों की स्कॉर्पियों और कंटेनर की जोरदार भिंड़त (road accident) हो गई. हादसा इतना जोरदार हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. दुर्घटना में SI और हेड कांस्टेबल समेत 4 लोग घायल हो गए हैं. इंदौर पुलिस आरोपी का प्रोडक्शन वारंट लेकर न्यायालय आई थी, जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात हुआ है. स्कॉपियो क्रमांक MP-13 CB-4533 में इंदौर के डीआरपी लाइन में पदस्थ उपनिरीक्षक देवराम रावत, खजराना थाने में पदस्थ विजय चौहान प्रधान आरक्षक, संजय कुशवाह प्राइवेट व्यक्ति और ड्राइवर गणेश सवार थे. तभी कुक्षी-राजगढ मार्ग पर कंटेनर क्रमांक GJ-01 DX-4793 से जोर टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की भिड़ंत से स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद चालक कंटेनर को छोड़कर मौके से ही फरार हो गया.
ग्रामीणों की सूचना के बाद रिंगनोद चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन के अंदर फंसे पुलिसकर्मियों निकालकर सरदारपुर भेजा गया, यहां पर डॉक्टरों की टीम ने सभी प्राथमिक उपचार दिया. फिर घायलों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना के बाद सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना सहित एसडीओपी रामसिंह मेडा भी अस्पताल पहुंचे थे.
राजस्व विभाग में बिना पैसों के लेनदेन कोई काम नहीं होताः MP के नगर परिषद के CMO का वीडियो वायरल
रिंगनोद पुलिस टीम को मिली शुरुआत जानकारी के अनुसार बीते दिनों राजगढ़ पुलिस ने वाहन चोर को अरेस्ट किया था. इस दौरान जो बाइक मिली थी, वह इंदौर क्षेत्र से चोरी हुई थी. ऐसे में इंदौर पुलिस उक्त आरोपी का प्रोडक्शन वारंट लेकर आई थी. जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ है. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. घायल पुलिसकर्मियों समेत सभी लोगों को इंदौर में इलाज जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक