रेणु अग्रवाल, धार। आज शनिवार को CM मोहन यादव धार जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने अमका झुमका मंदिर में दर्शन किया। देरी से आने लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से मांफी भी मांगी। 15 मिनट रुककर सीएम दर्शन कर लाैट रहे थे, तभी उनने मिलने के लिए 4 भाजपा महिला पार्षद पहुंचीं। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। महिला पार्षद सीएम को आवाज देती रहीं, लेकिन सीएम अनसुनी कर कार में बैठकर चले गए।
दरअसल, सरदारपुर की वार्ड नंबर-15 की पार्षद ज्योति पवार, बबीता यादव, शांता और किरण यादव सुरक्षा कर्मियों से भिड़ती हुई नजर आईं और सीएम माेहन के कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने धक्का-मुक्की कर उन्हें हटा दिया। वे सीएम के नहीं मिलने से वह दुखी नजर आईं और खुद को उपेक्षित बताया।
सरदारपुर नगर परिषद से परेशानी और अनदेखी के चलते भाजपा महिला पार्षद ज्योति पवार सहित सभी पार्षद महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह सीएम से बड़ी उम्मीद लगाकर आईं थी कि उनकी अपने क्षेत्र में भेदभाव हो रहा है। कांग्रेस की परिषद के काम नहीं कराए जाने और अनदेखी की शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन सीएम ने उनसे बात नहीं की और उन्हें अनदेखा किया।
महिला पार्षदों को कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया गया है, उनके साथ धक्का मुक्की की गई है, उन्हें निराशा हाे गईं। हमारी कांग्रेस की परिषद के द्वारा भी उपेक्षा की जा रही है और हम सीएम मोहन से बड़ी उम्मीदें लेकर आए थे। परेशानियां लेकर पहुंचे थे, लेकिन हमें अनदेखी का सामना करना पड़ा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक