रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला परिसर में होली पर भी ASI का सर्वे जारी है। चौथे दिन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर पहुंची। कल रविवार को 9 घंटे तक टीम ने खुदाई किया था। कार्बन डेटिंग की गई। खम्बों और गुम्बद की फोटो ग्राफी भी करवाई गई। वहीं परिसर की सफाई की गई है। चारो कॉर्नर को चिन्हित किया गया है। वैज्ञानिक तकनीक से सर्वे किया जा रहा है।

सोमवार को सर्वे के चौथे दिन धूप से बचाव के लिए छतरियां और पत्थरों की धुलाई, सफाई के लिए मजूदर अंदर गए हैं। भोजशाला मुक्ति से जुड़े गोपाल शर्मा सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर भोजशाला के अंदर पहुंचे। वहीं भोजशाला पहुंचने से पहले मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि ASI की सर्वे के लिए आई टीम में दोनों ही कम्युनिटी के लोग बराबरी से होना चाहिए, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही कम्युनिटी के लोग हैं। इसमें मुस्लिम समाज को आपत्ति है।

Dhar Bhojshala Survey: ASI ने तीसरे दिन करीब 9 घंटे तक किया सर्वे, 4 जगह की खुदाई, भोजशाला मुक्ति और मुस्लिम पक्षकार रहे मौजूद

आपको बता दें कि 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई के बाद भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश जारी किया था। 5 सदस्यीय दल भोजशाला का सर्वे करेगा। परिसर में अलग-अलग बिंदुओं पर सर्वे होना है।

सीएम मोहन ने की बड़ी घोषणा: घायलों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए, इलाज भी कराएगी सरकार, गर्भगृह में आग लगने से झुलसे थे श्रद्धालु

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H