रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले के कुक्षी में हुए शराबकांड (liquor case) मामले में 323 दिनों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुखराम और उसके गुर्गे योगेश ने बुधवार को न्यायायल (Court) में सरेंडर कर दिया। आरोपियों को 5 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान सुखराम के तबीयत अचानक बिगड़ने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रात में बड़वानी जिला अस्पताल (Barwani District Hospital) रेफर किया गया।
बता दें कि, 13 सितंबर 2022 में धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना पर एसडीएम नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार राजेश भिडे़ ने ट्रक का पीछा किया और ग्राम हल्दी स्थित ढाबे पर ट्रक को रोका गया। तभी ट्रक के पीछे आ रही स्कार्पियो में बैठे शराब माफियाओं के 6-7 गुर्गो ने एसडीएम और नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया था। माफिया नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गए थे। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस ने ट्रक और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में एसडीएम ने 53 लाख रुपए की शराब पकड़ी थी। मामले में इंदौर के शराब कारोबारी रिंकू भाटिया को भी आरोपी बनाया गया था।
आरोपी सुखराम का ब्लड प्रेशर हाई होने से इलाज के लिए बड़वानी रेफर किया गया है। आरोपियों को न्यायालय से लाने, अस्पताल पहुंचाने और अस्पताल से बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचाने तक पुलिस ने पूरा मामला गोपनीय रखा। जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कांड से जुड़े एक और हाईप्रोफाइल आरोपी शराब माफिया रिंकू भाटिया की गिरफ्तारी और रिमांड के बाद पुलिस अभी तक यह नहीं बता पाई है कि रिंकू भाटिया ने शराबकांड को लेकर क्या-क्या राज उगले हैं। फिलहाल आरोपी योगेश से मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus