रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। 72 घंटे के भीतर शहर में तीसरी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने दिनदहाड़े कालिका माता मंदिर पर धावा बोल दिया और गणेश भगवान, कालिका माता सहित तीन मूर्तियों के आभूषण और छत्र चुरा ले गए।

यह वारदात शहर के लाड़ गली स्थित कालिका माता मंदिर की है। बताया जा रहा है कि दोपहर को मंदिर का पुजारी पट बंद कर घर चला गया था। इस दौरान चोरों ने मंदिर पर धावा बोल दिया और गणेश भगवान, कालिका माता सहित तीन मूर्तियों के आभूषण और छत्र चुरा ले गए। जब 4 बजे श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ देखा।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही: प्रमोशन के 13 साल बाद भी शिक्षक को नहीं मिला लाभ, कलेक्टर से लगाई गुहार

इसके बाद तुरंत इसकी जानकारी पुजारी और कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कमलेश शर्मा और सीएसपी रविंद्र वास्केल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आश्रम में बच्चियों से छेड़छाड़: वार्डन और चौकीदार करते थे अभद्र व्यवहार, बाल आयोग की जांच के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H