नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक आदिवासी आश्रम में बच्चियां से छेड़छाड़ का कथित मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोप वार्डन और चौकीदार पर लगे हैं। जब इस मामले की बाल आयोग ने जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

दरअसल, यह मामला जिले के कन्या आदिवासी आश्रम कंजावानी का है। जहां बच्चियां से छेड़छाड़ के आरोप वार्डन इंदिरा परमार और चौकीदार मांगीलाल पर लगे है। जब बच्चियां ने 181 पर शिकायत की तो वार्डन ने उन्हें धमकी दी। जिसके बाद बाल सरक्षंण आयोग सदस्य ओमकार सिंह को इसकी शिकायत मिली थी।

वन कर्मियों के साथ मारपीट का मामला: सरपंच समेत 5 लोगों पर FIR, तलाश में जुटी पुलिस

शिकायत के आधार जब जांच की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला कि बच्चियों को छूना यानी बैड टच और उनके साथ अभद्र व्यवहार काफी समय से चल रहा था। बच्चियां चौकीदार मांगीलाल की हरकतों से परेशान हो गईं थी। वहीं वार्डन ने बच्चियां को धमकाया भी था। इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वार्डन और चौकीदार को हटा दिया है।

किसान आंदोलन को लेकर ‘द ग्रेट खली’ का बड़ा बयान, कहा- हर चीज सरकार पर थोपना गलत है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H