रेणु अग्रवाल,धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जेल आरक्षक की कार ने 5 साल की बच्ची रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में कार में सवार उप जेल अधीक्षक भी घायल हो गईं हैं। ये भीषण हादसा जिले के धरमपुरी में हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेल आरक्षक की कार ने 5 साल की बच्ची को रौंदा, मौत: कार में सवार थी उप जेल अधीक्षक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

MP में दबंगों की दबंगईः परेशान किसान परिवार अपने मवेशियों के साथ पहुंचा थाने, सुरक्षा और न्याय की लगाई गुहार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन क्रमांक- MP09-WE-4141 ने खलघाट मनावर रोड पर पर्ल होटल के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद वहीं सड़क से गुजर रही 5 वर्षीय बालिका को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्ची का नाम जयश्री है।  

MP में ममता हुई शर्मसार, नवजात बालिका के शव को मुंह में दबाए घूमता रहा कुत्ता, नजारा देख लोगों के उड़े होश

वहीं इस हादसे में कार सवार धरमपुरी उप जेल अधीक्षक महालक्ष्मी सिंह को भी चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह कार जेल आरक्षक लल्लू सिंह अलावा की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ACCIDENT DHAR 01

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus