रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में नदी में नहाने के दौरान हादसा हो गया। विद्युत करेंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे अपनी मां के घर छुट्टी मनाने आए थे। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना धार जिले के गंधवानी की है। जानकारी के मुताबिक, आदित्य (8) पिता सुमेर निवासी मिर्जापुर जिला खरगोन, कृष्णा (10) पिता निर्भय सिंह मंडलोई निवासी खंडलइ मनावर अवल्दामान नदी में नहाने गए थे। इस दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ गए। बताया गया कि नदी में मछली मारने के लिए करंट छोड़ा गया था।

ये भी पढ़ें: आसमान से बरसी मौत: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवक की गई जान, इधर ओलावृष्टि से किसानों की बढ़ी चिंता

जिसकी वजह से दो नाबालिग बच्चों की जान चली गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया। गंधवानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर हादसे पर PM मोदी-सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का किया ऐलान, कुएं में कार गिरने से 12 की हुई थी मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H