रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों जमकर हंगामा किया।हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला श्री श्याम अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि पथरी के ऑरेशन के लिए अमर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज का आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी परिजनों से साढ़े 12 हजार रुपए लिए गए। ऑपरेशन होने के बाद युवक को वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद अचानक ही उसकी सांसे तेजी से चलने लगी। जिसे लेकर परिजनों ने डॉक्टर सूचना दी, लेकिन डॉक्टर का कहना था कि ऐसा होता रहता है। थोड़ी देर बाद युवक की सांसे बंद हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

बड़ी खबर: स्वास्थ्य विभाग में 46451 नवीन पदों पर होगी भर्ती, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला 

इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर मोदी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मरीज को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस और अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी और पोस्मार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवाया। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर संजय राठौर का कहना है कि एनेस्थीसिया देने डॉक्टर गिरिराज भूरा भोज आए थे। इस घटना के बाद कई मरीज के परिजनों का कहना है कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इस अस्पताल में उनसे 12 से15 हजार लिए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अस्पताल में ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ नहीं हैं। फिलहाल, पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Pizza खिलाकर यूपी की नर्सिंग छात्रा से रेप: बेहोशी की हालत में बनाया अश्लील VIDEO, नहीं दिए पैसे तो कर दिया वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H