दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है। इसे सुधारने के लिए विधायक, कलेक्टर सभी सघन दौरे कर व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए मेहनत कर रहे है। लेकिन हालात सुधरना तो दूर और बिगड़ते जा रहे है। अब तो जानवरों को भी स्वास्थ्य केंद्रों में आने और मरीजों के बिस्तर में सोने की मानिए फ्री छूट मिल गई है। इसीलिए कह सकते है कि मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में क्या हालत है, इसका तो पता नही लेकिन डिंडोरी जिले में कुत्तों की मौज है।

यह नजारा डिंडोरी जिला के मेंहदवानी विकासखंड के सरकारी अस्पताल का है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर साफ सुथरे मरीज के बिस्तर पर सफेद रंग का कुत्ता सुकून और बेफिक्र होकर आराम फरमा रहा है। यह फोटो जिसने भी ली वह साधुवाद और बधाई का पात्र है। जिसके जरिये गंदगी और लापरवाही साफ तौर पर सरकार तक पहुंचाई जा सकती है।

नेता जी की हंसी-ठिठोली: मंच से मंत्री कैलाश ने कहा- इस आदिवासी नेता की तीन शादियां हुई, रमेश मेंदोला की एक भी नहीं

बीएमओ मेंहदवानी इसके लिए चाहे तो अपनी सफाई पेश कर सकते है या छोटे कर्मचारी पर ठीकरा फोड़ सकते है, लेकिन कुत्ते को भागने के बाद क्या बिस्तर को सेनेटाइज या डिटॉल से साफ किया जाता है यह बड़ा सवाल है ? क्यों कि यह तस्वीर देखकर लगता है कि मेंहदवानी स्वास्थ्य केंद्र के लिए इंसान और जानवर अब एक ही श्रेणी के है।

22 जनवरी को मांस मटन की दुकानें रहेंगी बंद: शहर के थानों में विराजेंगे श्री राम, मॉल्स में लगेगी राम मंदिर की प्रतिकृति

आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी और ग्वालियर में कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन कुत्तों के कटने से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। आवारा कुत्ते लगातार बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग को नुकसान पहुंचा रहे है। नगर निगम और जिला प्रशासन के इंतजाम फेल साबित हो रहे है। तो वहीं डिंडोरी जिसे से इस तरह की तस्वीर सामने आने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ हो रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-