दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी जिले (Dindori district) से दो अलग अलग खबरे सामने आई है। वर्ष 2023 चुनावी साल है और चुनावी साल में सभी संघ ,संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी ने प्रदेश आवाहन पर जिला सहकारी समिति कमर्चारी संघ 06 मई से अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में बैठा हुआ है। जिसके चलते जिले भर के शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों पर ताला लटका हुआ है। वहीं दूसरी तरफ राघोपुर नर्मदा बांध को निरस्त करने की मांग को लेकर दो सैकड़ा किसान डिंडोरी कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय पहुँचे और बांध निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पत्र सौपा।   

Exclusive: MP के तीन युवा दोस्तों ने पेश की मिसाल, चेंबर सफाई के लिए बनाई रोबोटिक कार, 15 हजार की पहली सैलेरी से शुरू किया स्टार्टअप, 5 करोड़ रुपए का पहला टर्नओवर

6 मई से कलमबंद हड़ताल पर लेम्प्स कर्मचारी,राशन दुकानों पर लटके ताले
वर्ष 2023 चुनावी साल है और चुनावी साल में सभी संघ ,संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी ने प्रदेश आवाहन पर जिला सहकारी समिति कमर्चारी संघ 06 मई से अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में बैठा हुआ है। जिसके चलते जिले भर के शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों पर ताला लटका हुआ है। डिंडोरी सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अंबिका पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन ने 2021 में महासंघ के साथ किये समझौते के अनुसार संस्थाओं के सहायक /प्रभारी प्रबंधक,लिपिक,विक्रेता,कनिष्ठ विक्रेता,कम्प्यूटर ऑपरेटर,कैशियर,भृत्य ,चौकीदार,तुलैया आदि कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी की भांति वेतनमान का निर्धारण कर आदेश तत्काल लागू करें।

6 साल की मासूम से छेड़छाड़: टॉफी और चिप्स दिलाने के बहाने पड़ोसी ने किया घिनौना काम, गिरफ्तार

सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से जिले शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सीधा असर पड़ रहा है,गाँव मे खाद्यान वितरण,कृषकों को ऋण वितरण,खाद वितरण,ऋण वसूली,उपार्जन का कार्य,बैंक से लेन देन का कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं 18 मई को समस्त कर्मचारी भोपाल के लिए रवाना होंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सामूहिक इस्तीफा सौपगे। अगर ऐसा होता है कि निश्चित ही आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार के लिए बड़ी परेशानी खड़ी होंगी जिसका प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

राघोपुर नर्मदा बांध निरस्त करने की मांग को लेकर सैकड़ो किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट 

इधर राघोपुर नर्मदा बांध को निरस्त करने की मांग को लेकर दो सैकड़ा किसान डिंडोरी कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय पहुँचे और बांध निरस्त किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम में पैसा एक्ट लागू होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर जबरन बांध बनाने की सहमति पत्र देने का दबाव बना रहा है,जिसका क्षेत्र के सभी ग्रामीण व किसान विरोध का रहे है।

बदमाशों के घर पर चला मामा का ‘बुलडोजर’, बाजे-गाजे और डीजे के साथ अवैध मकान तोड़ने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम


दरअसल डिंडोरी जिला की मेहदवानी विकासखण्ड क्षेत्र में राघोपुर मरवारी बहुउद्देशीय नर्मदा बांध परियोजना शुरू किया जाना है,जिसका 48 ग्राम क्षेत्र के किसान और ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे है। इसी के चलते बड़ी संख्या में महिला और पुरुष किसान जिला कलेक्टर कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय पहुँच कर नारेबाजी की और बांध निरस्त किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपा है। किसानों व ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने समर्थन किया है और कहा है कि वे किसान के साथ है। अगर फिर भी शासन प्रशासन ग्रामीणों व किसानो की सहमति ,ग्राम सभा के बिना प्रस्ताव के बांध का निर्माण करती है तो उग्र प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus