दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतर सिंह आर्य दो दिवसीय प्रवास पर डिंडोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सूबखार में संचालित सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला चिकित्सालय का दौरा कर साफ सफाई न होने से स्वास्थ्य प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की। अतर सिंह आर्य ने हॉस्टल में व्यवस्था दुरुस्त के निर्देश दिए तो वहीं हॉस्पिटल में गंदगी देख और भर्ती मरीजों को बाहर से दवाई लाने के मामले में सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साफ-सफाई बरतने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ सभी गांवों में दिए जाने के निर्देश दिए। वहीं डायरिया बीमारी से सतर्क रहते हुए जिला से लेकर ब्लाॅक स्तर तक स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक रखने को कहा।

इस दौरान अतर सिंह आर्य ने कहा है कि लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि जब मीडिय ने जिले में हुई डायरिया से कितनी मौत की संख्या पर सवाल किया तो जवाब सही नहीं दे पाए। लेकिन अब तक जिले में करीब 12 लोगों की उल्टी-दस्त से जान जा चुकी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m