दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में नेताओं का पाला/पार्टी बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। कोई कांग्रेस(Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में जा रहा है तो कोई बीजेपी से कांग्रेस में। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस को एकबार फिर झटका लगा है। डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष (Dindori Municipal Council President) ने कांग्रेस को अलविदा कह सत्ताधारी बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister Faggan Singh Kulaste) ने नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस की घर वापसी कराई है। उन्हें फूल माला और बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में विधिवत प्रवेश कराया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुनीता सारस ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर ही नगर परिषद का चुनाव लड़ा था। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कुछ राजनैतिक समीकरण के चलते हम सुनीता को टिकिट नहीं दे पाए थे, लेकिन आज वे पूर्ण रूप से बीजेपी के साथ है। कहा कि हम मिलकर डिंडोरी नगर के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus