दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी (Dindori) में रेत से भरे हाइवा (Hyva) को देर रात रोककर चालक से मारपीट (Beating) की गई है। इतना ही नहीं 32 हजार रुपये लूटने के आरोप रेत ठेकेदार के बंदूकधारी गुर्गों पर लगे है। जिसकी लिखित शिकायत कर हाइवा चालक ने डिंडोरी कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, अनूपपुर जिला (Anuppur) के राजेन्द्रग्राम निवासी हाइवा चालक कमला प्रसाद जायसवाल का आरोप है कि 2 फरवरी की रात करीब 2 बजे रेत हाइवा क्रमांक यूपी 91 टी 3481 में लोड कर डिंडोरी आ रहा था। उसके पास रेत की रॉयल्टी (Sand Royalty) और 16 घन मीटर पास था, लेकिन उसी दौरान डिंडोरी के खरगहना हर्रा (Khargahna Harra) के पास बंदूक से लैस बोलेरो वाहन (Bolero) में कुछ लोग हाइवा को रोककर मारपीट करते है और हाइवा लेकर डिंडोरी कोतवाली लेकर जाते है।
आरोप है कि माइनिंग विभाग (Mining Department) ने भी रेत ठेकेदार के गुर्गों का पक्ष लेते हुए ओवर लोड की कार्रवाई उसके खिलाफ की है। जिस पर कमला प्रसाद जायसवाल ने लिखित शिकायत डिंडोरी कोतवाली पुलिस से की है। हाइवा को माइनिंग विभाग ने डिंडोरी कोतवाली की अभिरक्षा में खड़ा कराया हुआ है।
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मारपीट करने वाले 4 व्यक्तियों के विरुद्ध 341, 294, 323, 506, 34 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक