हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में पीएफआई की जासूसी मामले में हिंदू संगठन का केस लड़ने वाले वकील अनिल नायडू को जान से मारने की धमकी (lawyer threatened to kill) मिली है. एडवोकेट को धमकी देते हुए मुस्लिम युवकों ने कहा कि उदयपुर की घटना याद है ना तेरा हश्र वही होगा. अगर सोनू मंसूरी और नूरजहां के खिलाफ केस लड़ा तो. ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल इंदौर में पठान फिल्म के विरोध के दौरान हिंदू संगठन पर वर्ग विशेष के धर्मगुरु के खिलाफ नारे लगाने का मामला छतरीपुरा पुलिस ने दर्ज किया था. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. जिनका केस एडवोकेट अनिल नायडू (Advocate Anil Naidu) लड़ रहे थे. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की जमानत करवाई थी. जमानत के दौरान सोनू मंसूरी नामक एक युवती कोर्ट में चल रही जमानत पर सुनवाई की वीडियो बना रही थी. जिसे मौके पर मौजूद वकीलों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.

Exclusive: पाकिस्तानी नंबरों से भड़काऊ मैसेज, सर कलम करने का वीडियो और इंदौर का फिजा बिगाड़ने का संदेश, कथित महिला वकील हिरासत में, पूछताछ में कई अहम खुलासे

पुलिस पूछताछ में सोनू मंसूरी, नूरजहां के लिए पूरा वीडियो और एविडेंस जमा करने का काम कर रही थी. इस पूरे मामले को पुलिस पीएफआई से जोड़कर भी जांच में जुटी हुई है. सोनू मंसूरी और सिर तन से जुदा के नारे लगाने वाले लोगों की जमानत याचिका में एडवोकेट अनिल नायडू ने आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद सभी की जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी थी.

PFI की जासूस सोनू मंसूरी फिर 3 दिन की रिमांड पर: हिंदू संगठन के वकील को मिल रही धमकी, महिला वकील नूरजहां का नहीं मिला सुराग

एडवोकेट अनिल नायडू (Advocate Anil Naidu) का कहना है कि इन मामलों में आपत्ति दर्ज कराने के कारण उन्हें मुस्लिम युवकों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित संजय सेतु पर पहुंचकर धमकी दी है. दोनों युवकों ने सुबह जब एडवोकेट कोर्ट के लिए घर से जा रहे थे, तभी रास्ते में गाड़ी रोक कर सोनू मंसूरी और नूरजहां के खिलाफ केस नहीं लड़ने की बात कही. आरोपियों ने कहा कि बावजूद इसके तुम केस लड़ते हो तो उदयपुर की घटना तुम्हें याद ही होगी. तुम्हारा हश्र भी वैसा ही कर देंगे.

PFI के लिए ‘जासूसी’ का मामला: बार-बार बयान बदल रही आरोपी सोनू मंसूरी, पुलिस ने घर से जब्त किए इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस

इस घटना के बाद एडवोकेट अनिल नायडू ने पूरे मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली पुलिस से की है. पुलिस ने 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus